जबलपुरमध्य प्रदेश
खमरिया में नेवी विभाग का अधिकारी बम ले जाते पकड़ाया… ओएफ के गेट नंबर दो पर सुरक्षा विभाग ने दबोचा

जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया मे नेवी के कार्यालय में पदस्थ एक अराजपत्रित अधिकारी निर्माणी में बना जिंदा बम ले जाते पकड़ा गया।
ओएफ के पीआरओ के अनुसार नेवी के कार्यालय में पदस्थ एक चार्जमेन भोजन अवकाश के दौरान कमर में बम छुपा कर ले जा रहा था तभी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसकी तलाशी ली जिसमें उसके पास बम बरामद कर लिया। सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही कर खमरिया प्रबंधन के साथ निर्माणी के अंदर स्थित कार्यालय प्रमुख को भेज दिया है।