नर्स से छेड़छाड़ और शादी का दबाव,इनकार करने पर युवक की आत्महत्या की धमकी
युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित

नर्स से छेड़छाड़ और शादी का दबाव,इनकार करने पर युवक की आत्महत्या की धमकी
युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित
जबलपुर।मदनमहल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक निजी अस्पताल की नर्स से शोहदा लगातार छेड़छाड़ कर रहा है और शादी का दबाव बना रहा है। पीड़िता के इंकार करने पर आरोपी ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। परेशान नर्स ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक, सब्जी मंडी पड़ाव, महाकाली मंदिर के पास रहने वाली 24 वर्षीय युवती नर्स है और एक निजी अस्पताल में पदस्थ है। पीड़िता ने बताया कि अमित कुशवाहा, निवासी उमरिया (विरसिंहपुरपाली, विरासनी मंदिर एमपीवी रोड पेट्रोल पंप के पास) अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल आया था। इलाज के बाद घर लौटने पर उसने अस्पताल से किसी तरह युवती का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।इसके बाद से वह लगातार उसे मैसेज और फोन कर शादी का दबाव बनाने लगा। युवती द्वारा जवाब न देने पर आरोपी आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।
घर पहुंचकर परिजनों
पर भी बनाया दबाव
पीड़िता का कहना है कि आरोपी केवल मोबाइल पर ही नहीं रुका, बल्कि उसके घर भी पहुंचा और परिजनों पर भी शादी करने का दबाव बनाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम से युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित है।
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







