National Lok Adalat : राहत पाकर लोगों के छलके आंसू
जबलपुर, यशभारत। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज देश भर में आयोजित नेशनल लोक अदालत अंतर्गत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की तीनों बैंच में 19 खंडपीठों का गठन कर समझौते के आधार पर प्रकरण निपटाए जा रहे हैं। वर्षेां से कोर्ट-कचहरी की झंझट झेल रहे लोग और उनके परिजनों के राहत मिलते ही खुशी के आंसू छलछला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण पर कोर्ट फीस पक्षकार को वापसी योग्य होती है। इसी क्रम में आज एमपी हाईकोर्ट की जबलपुर स्थित मुख्य खंडपीठ सहित इंदौर और ग्वालियर बैंच में भी सुनवाई की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश भर के जिला और तहसील न्यायालयों में 1329 खंडपीठों का गठन किया गया है।
इसके अलावा श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों तथा अन्य न्यायालयो में भी सुनवाई की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में लंबित, दीवानी एवं आपराधिक मामलों को रखा गया है वहीं बैंक, विद्युत, जलकर, संपत्तिकर
आदि मामलों का निराकरण किया जा रहा है। इसमें लगभग 1 लाख 80 हजार से अधिक लंबित प्रकरणों को सुना जा रहा है तथा 2.50 लाख से ज्यादा प्री-लिट्टिगेशन प्रकरणों को रखा गया है।