नर्मदा प्रकट उत्सव, पर गौरीघाट मे श्रद्धालुओं का सैलाब,
मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा का अभिषेक

नर्मदा प्रकट उत्सव, पर गौरीघाट मे श्रद्धालुओं का सैलाब,
मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा का अभिषेक
जबलपुर, यश भारत। गौरीघाट माँ नर्मदा के प्रकट उत्सव पर जबलपुर के गौरीघाट में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तगण बैंड-बाजे के साथ उत्सव में शामिल होने पहुंचे और विधिपूर्वक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इस भव्य आयोजन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं साधु-संत भी उपस्थित रहे। घाट पर दूध से अभिषेक कर माँ नर्मदा का विशेष पूजन किया गया।
नर्मदा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई और माँ नर्मदा से सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल सहायता केंद्र एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। घाटों की स्वच्छता व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आई। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।मातृशक्ति महिला मंडल ने 1100 मीटर लंबी चुनरी अर्पित कर माँ नर्मदा का भव्य श्रृंगार किया। रथयात्रा के रूप में माँ नर्मदा की सवारी निकाली गई, जिसमें भक्तगण भक्ति भाव से माँ की पालकी को खींचते नजर आए।
प्रहलाद सिंह पटेल ने दी शुभकामनाएँ
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, हम सिद्धघाट पर माँ नर्मदा की कृपा से एकत्र हुए हैं। माँ नर्मदा जीवन को धन्य करती हैं और हमें आत्मिक शांति प्रदान करती हैं। यह केवल चमत्कार नहीं बल्कि माँ की कृपा है। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए नर्मदा सेवा का संकल्प दोहराया।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी हुए शामिल मंत्री ने भी नर्मदा तट पर पूजा-अर्चना की और माँ नर्मदा की रथयात्रा में शामिल हुए। उनके साथ साधु-संत एवं श्रद्धालु माँ नर्मदा के जयघोष के साथ रथ खींचते नजर आए।