जबलपुर
चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या ..Murder of a minor by stabbing him with a knife
चरगवां थाना क्षेत्र में घटना से सनसनी
जबलपुर यशभारत।
जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलौन ग्राम में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कुलोन ग्राम का ही रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलोन निवासी यशवंत उर्फ इशू पटेल ने वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना में प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से जंगलों की तरफ फरार हो गया है कुलोन गांव से लगे जंगलों में पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए चला रही सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है ।नाबालिग अपने नाना नानी के घर में रहती थी घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।