Multibagger Stocks एक्सपर्ट्स ने कहाँ खरीद लो यह शेयर 52 दिन में निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Multibagger Stocks एक्सपर्ट ने कहाँ खरीद लो यह शेयर 52 दिन में निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न आपको इस शेयर बाजार की डिटेल्स के लिए बता देते है की यदि आप भी किसी ऐसे शेयर बाजार की तलाश कर रहे है जो की आपको तगड़ी कमाई दे सके, तो यह आपके लिए बेहद ही खास खबर साबित हो सकती है। जी हां वैसे शेयर बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है। क्योकि बहुत से शेयर ऐसे भी है जो की आपको रोडपति भी बना देते है और करोड़पति भी बना देते है। जी हां आपको इसके लिए कुछ जरुरी बातो का भी ध्यान रखना होता है जैसे की यह शेयर को कब खरीदना चाहिए और इसे कब बेचना चाहिए। इसका प्रभाव सीधे शेयर बाजार पर पड़ता है, और साल 2021 के जैसे ही अब इस साल भी कुछ मल्टीबैगर स्टॉक ने बाजार में धूम मचा रखी है। जी हां हम जिस शेयर की बात कर रहे है वह टेक्सटाइल कंपनी एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड है। जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त का रिटर्न भी दिया है।

52 दिन में ही निवेशकों को किया मालामाल
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि इस शेयर बाजार की बात की जाये तो इस कंपनी के शेयर 44.40 रुपये से बढ़कर के मौजूदा समय में 529.55 रुपये पर चढ़ गया है। जी हां और इस शेयर ने साल 2022 में अब तकके 1,092.68 फीसदी का तगड़ा रिटर्न भी दे दिया है। जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है।जी हां एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के इस स्टॉक ने इस साल अब तक के 52 कारोबारी सत्र में ही निवेशकों को 1,000 फीसदी से अधिक का लाभ भी कराया है। और अगर इस शेयर में किसी शख्स ने इस साल 1 लाख रुपये लगाए होते है तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर के 11.92 लाख रुपये हो जाती है।
और इस कंपनी का शेयर की 5 महीने पहले की बात की जाये तो यानि 27 अक्टूबर 2021 को मात्र 35 पैसे का था। जी हां जो की 15 मार्च 2022 को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में यह शेयर बढ़कर के 480.35 रुपये के लेवल पर चढ़ गया। और एक महीने पहले की ही बात की जाये तो ये शेयर 199.90 रुपये के स्तर पर था। जो की अब बढ़कर के 480.35 रुपये पर पहुंच गया है और यदि कोई निवेशक इस शेयर में पांच महीने पहले 10 हजार रुपये निवेश किया होता है तो आज उसकी यह रकम 1.37 करोड़ रुपये होती है।

इन्वेस्टर्स रहे सतर्क
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की कंपनी के 8 प्रमोटर हैं, जिसकी पूरी हिस्सेदारी 75.27% है। और उसके अतिरिक्त भी 16,521 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास में यह कंपनी के टोटल 24.73% हिस्सेदारी है। जी हां और यह मौजूदा फिस्कल ईयर की तीसरी तिमाही में विदेशी इन्वेस्टर्स के पास में इस कंपनी के 42,178 शेयर थे, लेकिन इन शेयरों में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी बहुत ही कम होती है। और उसमे पैसा लगाने वाले निवेशकों ने बहुत ही सोच समझकर निवेश करना चाहिए क्योकि कंपनी को पिछले कई फिस्कल ईयर से लगातार से नुकसान ही हो रहा है।
यह भी पढ़े;-
Multibagger Stocks एक्सपर्ट ने कहाँ खरीद लो यह शेयर 52 दिन में निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न