Multibagger Stocks पैसो का कर ले बंदोबस्त, अगले हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई 3 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे फटाफट चेक करे लिस्ट

Multibagger Stocks पैसो का कर ले बंदोबस्त, अगले हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई 3 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे फटाफट चेक करे लिस्ट आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की किसी भी शेयर ने निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है लेकिन फिर भी लोग अपनी किसमत को आजमाने के लिए इस बाजार ने निवेश करते है जी हां और आपकी किस्मत को चमकते है बहुत से बाजार ने शेयर ऐसे भी होते है जो की आपको रोडपति बना देगा नहीं तो फिर यह आपको कुछ ही समय में करोड़पति बना देता है। कुछ शेयर तो आपको लॉन्ग टर्म के साथ में कुछ शार्ट टर्म में भी मालामाल कर देता है। और इस साल की दूसरी छमाही की शुरुआत से भारत के आईपीओ मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है। जी हां और ये सिलसिला अगले हफ्ते में भी जारी रहने वाला है, और जब तीन मेनबोर्ड कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। जी हां और यह कंपनियां इस आईपीओ के द्वारा टोटल 2,201 करोड़ रुपये जुटाएंगी। जी हां और शुक्रवार को समाप्त कामकाज सप्ताह में खुलते हुए तीन आईपीओ भी अगले सफ्ताह में आईपीओ के लिए उपलब्ध होंगे। और आपको ये भी बता देते है की इनमें साम्ही होटल्स, जैगल प्रीपेड और यात्रा ऑनलाइन के शामिल हैं।

ये आईपीओ खुलेंगे
1. साईं सिल्क्स
आपको इस कंपनी के शेयर के बारे में बता देते है की एथनिक कपड़े बनाने वाली कंपनी साईं सिल्क का आईपीओ 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। जी हां और ये आईपीओ 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए अवेलेबल भी रहेगा। और कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 210-222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित भी किया गया है। जी हां और इस आईपीओ के लिए 67 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। और आपको ये भी बता देते है की मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एचडीएफसी बैंक और नुवामा हेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

2. सिग्नेचर ग्लोबल
अब आपको इस कंपनी के शेयर के बारे में बता देते है की इस कंपनी का 730 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। और ये आईपीओ भी 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए भी खुला रहेगा। जी हां और रियल एस्टेट कंपनी ने इस आईपीओ के आकार को घटाकर के 730 करोड़ रुपये कर दिया है। जी हां और इस कंपनी ने पहले तो 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना भी बनाई थी। Signature Global IPO के लिए 366-385 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है,और कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 38 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया है। जी हां और इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 27 सितंबर तक पूरा हो सकता है।

3. वैभव ज्वेलर्स
अब आपको इस शेयर की डिटेल्स के लिए बता देते है की ये इनिशियल पब्लिक ऑफर 22-26 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए मौजूद रहेगा। और इस आईपीओ का आकार 270 करोड़ रुपये हैं। जी हां और उसमे कंपनी से 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर भी जारी करेगी। जी हां और कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। जी हां और निवेशक इसमें न्यूनतम 69 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा पाएंगे।आईपीओ के तहत 50 फीसदी शेयर QIB, 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स और बाकी 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेंगे।
यह भी पढ़े;-
पमरे सीपीआरओ का अचानक हुआ तबादला:- उप महाप्रबंधक पांडे ने संभाला कार्यभार
Multibagger Stocks पैसो का कर ले बंदोबस्त, अगले हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई 3 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे फटाफट चेक करे लिस्ट