Multibagger Stock सुपर से ऊपर रिटर्न देने वाला स्टॉक! मात्र 8 महीने में 90% रिटर्न, जाने कंपनी का करोबार
Multibagger Stock सुपर से ऊपर रिटर्न देने वाला स्टॉक! मात्र 8 महीने में 90% रिटर्न जाने कंपनी का करोबार आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की शेयर बाजार में निवेश करना किसी मुसीबत को लेने के बराबर होता है लेकिन जब बात बम्फर कमाई की की जाये तो इससेअच्छा कोई आपको ऑप्शन भी नहीं मिलता है जी हां की गिरावट के बाद में भी रशिल डेकोर लिमिटेड के शेयरों में शुरूआती कामकाज में अच्छी उछाल दर्ज की गई थी। जी हां और यह शेयर 9:25 बजे 406 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। जो की गुरुवार को Rushil Decor Limited के शेयर 378 रुपए के स्तर पर क्लोज हुए थे। और यह रशिल डेकोर के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 429 रुपये है जबकि इसका 52 वीक का लो लेवल 204 रुपए है। जी हां यह पिछले 5 दिन में शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स को लगभग से 14 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है और यह रशिल डेकोर लिमिटेड के शेयर एक महीने में 16 फीसदी तक के तेजी आ गयी है। जिसमे निवेशकों को पिछले 6 महीने में 249 रुपए के स्तर से 50 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है।
और इस शेयर ने इस साल में 29 मार्च 2023 को 208 रुपए के लो लेवल पर पहुंच चुकी है और यह इसने पैसा लगाने वालो को अब तक के 90 फीसदी का रिटर्न देकर वारे न्यारे हो गए है। यह शेयर ने चालू वित्त साल में ही दूसरी तिमाही में इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर छह फीसदी बढ़कर के 204.60 करोड़ रुपए पर रहा है। जी हां और यह जबकि उसका एबिडटा तिमाही आधार पर 5 फीसदी घटकर 29.45 करोड़ रुपए पर रहा है। अब आपको यह कंपनी का एबिडटा मार्जिन के बारे में बता देते है जो की 14.39 फीसदी पर रहा है। जिसमे वित्त साल की दूसरी तिमाही में इसका टैक्स चुकाने के दौरान मुनाफा तिमाही आधार पर 13 फीसदी गिरकर 10.55 करोड़ पर रहा है। और ये कंपनी का ईपीएस पिछली तिमाही के 5.31 रुपए से गिरकर के 3.88 रुपए पर आ गया है।
यह कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि कंपनी ने हाल में ही वीर एमडीएफ के लिए एआई जेनरेटेड टीवी एड को लॉन्च किया है। जी हां और यह Rushil Decor कंपनी को ऐसी सम्भावना है कि इस नए ऐड कैंपेन से उसे कामकाज बढ़ाने में बहुत सहायता मिलेगी।
आपको इस कंपनी के कामकाज के बारे में अब बता देते है की यह भारत में लेमिनेट और एमडीएफ पैनल बोर्ड को बनती है और यह दिग्गज कंपनी रशिल डेकोर लिमिटेड ने उसके साथ ही फंड जुटाने के लिए एक नई योजना को भी बनाया था। जिसमे शेयर बाजार को यह दी गई जानकारी में रशिल डेकोर लिमिटेड ने यह कहा था कि पिछले महीने में इसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई है जिसमें उन्होंने इक्विटी शेयर के जारी कर फंड जुटाने के मसले पर चर्चा भी की गई है।
यह भी पढ़े;-
Multibagger Stock सुपर से ऊपर रिटर्न देने वाला स्टॉक! मात्र 8 महीने में 90% रिटर्न, जाने कंपनी का करोबार