Multibagger Stock ऐसा क्या हुआ की रेलवे से ऑर्डर मिलते ही बुलेट ट्रेन की तरह भागा यह शेयर, रोज लग रहे अपर सर्किट, मौका न गवाए
Multibagger Stock:- ऐसा क्या हुआ की रेलवे से ऑर्डर मिलते ही बुलेट ट्रेन की तरह भागा यह शेयर, रोज लग रहे अपर सर्किट, मौका न गवाए अगर किसी छोटी कंपनी को भारतीय रेलवे (Indian Railways) जैसे एक दिग्गज संस्थान से वर्क ऑर्डर मिल जाए, तो क्या होगा। आप सही सोच रहे हैं। उसके शेयर ट्रैन के जिसे भागने लगेंगे। माइक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (MIC Electronics Limited) के साथ भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस शेयर MIC Electronics Share में उछाल नजर आ रहे है। शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं। कंपनी के शेयर में 9 जून से ही अपर सर्किट लग रहे हैं। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को रेलवे से एक ऑर्डर मिला है।
Multibagger Stock ऐसा क्या हुआ की रेलवे से ऑर्डर मिलते ही बुलेट ट्रेन की तरह भागा यह शेयर, रोज लग रहे अपर सर्किट, मौका न गवाए
शेयर 52 वीक हाई पर चढ़ा
आपको बता दे की एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 4.99 फीसदी या 1.14 रुपये की बढ़त के साथ 23.98 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर रोज नया 52 वीक हाई लेवल बना रहा है। कंपनी का शुक्रवार को बीएसई पर मार्केट कैप 531.03 करोड़ रुपये था।
5 साल का वर्क ऑर्डर मिला
स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया दे की, ‘साउथ रेलवे डिविजन पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम से लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है। यह वर्क ऑर्डर 5 साल के लिए है। वर्क ऑर्डर की कीमत 5.13 करोड़ रुपये है। शॉर्ट टर्म अवधि में इस शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया है। 9 जून को कंपनी का शेयर 18.80 रुपये पर था। अब यह बढ़कर 23.98 रुपये पर जा पहुंचा है। इसके अलावा 6 महीने में यह शेयर 66% का रिटर्न दे चुका है।
जानिए क्या रहा इसका रिजल्ट
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की मार्च तिमाही में शुद्ध बिक्री 480.39 फीसदी बढ़कर 2.96 करोड़ रुपये रही। वहीं, तिमाही शुद्ध मुनाफा 315.04 फीसदी बढ़कर 2.43 फीसदी रहा। कंपनी का एबिटडा मार्च तिमाही में 793.18 फीसदी बढ़कर 3.05 करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़े :-
share market buy आधे रेट में मिल रहे है अडानी के ये शेयर, जानिए क्या है इसके टारगेट की कीमत
Multibagger Stock ऐसा क्या हुआ की रेलवे से ऑर्डर मिलते ही बुलेट ट्रेन की तरह भागा यह शेयर, रोज लग रहे अपर सर्किट, मौका न गवाए