बिज़नेस

Adani Stock Today: अडानी के शेयर 2 फीसदी तक उछले, पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयर, एनडीटीवी का शेयर रहे पीछे

Adani Stock Today:- अडानी के शेयर 2 फीसदी तक उछले, पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयर, एनडीटीवी का शेयर रहे पीछे अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) के लिए सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार मिला-जुला रहा है। कुछ शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, तो कुछ शेयर गिरावट के भी शिकार बने है।  हालांकि आज के कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातार शेयरों की चाल एक दायरे में सीमित बनी हुई है।

Adani Stock Today: अडानी के शेयर 2 फीसदी तक उछले, पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयर, एनडीटीवी का शेयर रहे पीछे

20230528 082836
Adani Stock Today: अडानी के शेयर 2 फीसदी तक उछले, पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयर, एनडीटीवी का शेयर रहे पीछे

इन शेयरों ने दिए निवेशकों को तगड़े फायदे

सबसे ज्यादा फायदा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों को हुआ है। इसके भाव में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आईहै। इसी तरह अडानी ग्रीन (Adani Green) का भाव डेढ़ फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ। इनके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के भाव में भी हल्की तेजी आई है।

इन शेयरों के भाव में आई गिरावट

gautam adani 97543291 1
Adani Stock Today: अडानी के शेयर 2 फीसदी तक उछले, पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयर, एनडीटीवी का शेयर रहे पीछे

दूसरी ओर अडानी समूह के मीडिया स्टॉक एनडीटीवी को सबसे ज्यादा करीब 1.65 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। लगभग पूरे दिन ग्रीन जोन में रहा फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) भी अंतिम समय में नुकसान हो गया है। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के भाव में गिरावट आई है।

 घरेलू बाजार के स्तर पर हुए बंद जाने

घरेलू शेयर बाजार की बात कहे तो आज का दिन नए रिकॉर्ड के नाम बने हुए है। दोनों सूचकांकों ने आज नया हाई लेवल बना दिया है। कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 200 अंक के फायदे के साथ 63,523.15 अंक पर बंद हुए है। कारोबार के दौरान यह एक समय 63,588.31 अंक तक पहुंचा, जो इसका 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। इसी तरह निफ्टी करीब 40 अंक की तेजी के साथ 18,856.85 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े :-

शेयर मार्केट मे गिरावट पर लगा ब्रेक? हरे निशान पर बंद हुए बाजार सेंसेक्स और निफ्टी हुए क्लोज जानिए पूरी खबर 

Zomato के शेयर में कितना बचा है दम 20% उछाल के बाद औधे मुंह गिरा शेयर न्यू Target Price आया मार्केट में जाने पूरी जानकारी 

Stock Market इन शेयर ने पकड़ी तेजी की तफ्तार, इन शेयर ने छुए आसमान, आइये जानते है शेयर के बारे में 

Adani Stock Today: अडानी के शेयर 2 फीसदी तक उछले, पोर्ट्स और अडानी ग्रीन के शेयर, एनडीटीवी का शेयर रहे पीछे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button