Apollo Pipes के शेयर ने मचाया गर्दा, 3 वर्षो में 455 फीसदी से ज्यादा की तेजी पैसा लगाने वाले हुए मालामाल
Apollo Pipes के शेयर ने मचाया गर्दा, 3 वर्षो में 455 फीसदी से ज्यादा की तेजी पैसा लगाने वाले हुए मालामाल जी हां आपको इस शेयर बाजार की जानकारी के लिए बता देते है की शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक्स हैं, जिसमे पैसे लगाने वालो को तगड़ा रिटर्न दे दिया है जी हां और निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे है वह शेयर अपोलो पाइप्स का है। जी हां इस शेयर ने पैसा लगाने वालो को लगातार तगड़ा रिटर्न दिया है। और आज भी इस शेयर में बंपर उछाल देखी जा रही है। जो की आज सुबह से 5 फीसदी से ज्यादा छलांग को पार कर चुका है। और इस शेयर बाजार में आज दिन की शुरुआत में Apollo Pipes के शेयरों में 5.58% की तेजी दर्ज की गई है। जिससे निवेशको की मौज हो गयी है।
आपको अब इस कंपनी के बाजार का पूंजीकरण 2,819.05 करोड़ रुपये है। जो की पिछले 3 सालो में अपोलो पाइप्स के शेयरों में 455 फीसदी से अधिक की उछाल आई है। और तकनीकी के मोर्चे पर, 26 सितंबर, 2023 तक, इस शेयर का 200-दिवसीय मूविंग एवरेज630.75 रुपये और 50-डीएमए 693.74 रुपये पर था। जो की बीएसई पर अभी शेयर का भाव 716.80 रुपये प्रति शेयर है। और हाल के क्रॉसओवर में, 50-डीएमए ने 200-डीएमए को पार कर चूका है, जो की अब लम्बे समय में एक मजबूत और निरंतर तेजी की रैली का संकेत देता है।
आपको यह भी बता देते है की अपोलो पाइप्स सीपीवीसी और यूपीवीसी, एचडीपीई पाइप्स, पीवीसी टैप्स, फिटिंग्स, पानी की स्टोरेज टंकियों इत्यादि को बनाने और व्यापार में आगे है। जो की वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में, कंपनी के राजस्व में 18.72 फीसदी की बढ़ोतरी की है। और यह Q1 FY23 में 219 करोड़ रुपये की तुलना में 260 करोड़ रुपये को पार कर गई है। और इसी समय के बाद में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 30% का इजाफा भी हुआ है। और इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 55.55% का तगड़ा इजाफा हुआ है। जो की 14 करोड़ रुपये को पार कर गया है। और अगर आप भी तगड़ा मुनाफा करना चाहते है तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े;-
पुलिस ने एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
WhatsApp 24 अक्टूबर से इन 16 एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेगा जाने इसकी वजह
Apollo Pipes के शेयर ने मचाया गर्दा, 3 वर्षो में 455 फीसदी से ज्यादा की तेजी पैसा लगाने वाले हुए मालामाल