MP News शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, बेरोजगारों के लिए जून से शुरू होगी 8000 रुपये प्रति माह कमाने की योजना हुई लागु
MP News:- शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, बेरोजगारों के लिए जून से शुरू होगी 8000 रुपये प्रति माह कमाने की योजना हुई लागु सीएम शिवराज ने युवा बेरोजगारो के लिए योजना लागु की है जिसमे युवाओ के लिए बैंकों से एक लाख रुपये से लेकर ₹50,00,000 तक का ऋण उपलब्ध होगा। अभी चुनाव तौर के कारण बेरोजगारों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। डिटेल्स में,,,
MP News शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, बेरोजगारों के लिए जून से शुरू होगी 8000 रुपये प्रति माह कमाने की योजना हुई लागु
जून 2023 से ‘मुख्यमंत्री कौशल अर्जन योजना’ युवा बेरोजगारों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आठ हजार रुपये प्रतिमाह कमाने का मौका मिलेगा। दरअसल, अलीराजपुर में बेरोजगारों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि 15 अगस्त तक मध्य प्रदेश में 1,00,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
विपक्ष कांग्रेस ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री के एलान पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 19 साल के कार्यकाल के बाद बेरोजगारों की कमी को देख गया है। यदि सरकार ने शुरू से ही रोजगार पर ध्यान दिया होता तो आज ये दिन न देखना पड़ता। अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही बेरोजगारी खत्म करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए न्यू स्किम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं ले लिए उद्यम क्रांति योजना लागु की है जिसमे स्किम के तहत बैंकों से एक लाख से ₹50,00,000 तक का ऋण ले कर कोई काम कर सकते है। इस ऋण को चुकाने की पूरी ग्यारंटी मध्य प्रदेश सरकार ले रही है। उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे उद्योग खोलकर रोजगार देने वाले बने रहे।
सरकार अब मेडिकल और इंजीनियर कॉलेजो का खर्च को उठाएगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी बेटा और बेटियों खूब पढ़ाई करे। यदि विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिया जायेगा। यदि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो इसका पूरा खर्च सरकार लेगी। सरकार मेडिकल और इंजीनियर कॉलेजो की फी पे कर देंगे।
यह भी पढ़े :-
बेलगाम ट्रक ने स्कूल जा रही शिक्षिका को टक्कर मार उतारा मौत के घाट
MP News शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, बेरोजगारों के लिए जून से शुरू होगी 8000 रुपये प्रति माह कमाने की योजना हुई लागु