मध्य प्रदेश

MP News कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात 

MP News:- कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में चुनावी साल में अब नेताओं के शब्द तीखे होते जा रहे हैं। एक दिन पहले सीएम शिवराज सिहं चौहान ने एमएसएमई समिट आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि चिंता मत करना, चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं।  सीएम शिवराज सिह चौहान के इस आत्मविश्वास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि आ तो रहे हो, लेकिन विपक्ष में

MP News कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात 

01 01 2023 cm shivraj singh 61414
MP News कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा 

आपको बता दें एमएसई समिट के शुभारंभ मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मत सोचना कि 3-4 महीने में चुनाव आ रहे हैं, क्योंकि चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम आपके लिए नई-नई स्कीमों को निकल रहे हैं। एमएसएमई के जरिए निवेश और रोजगार दे रहे हैं। उनका कहना है की हमारी जीत पक्की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा ही जीतेगी।

1640287471 1604090461 31kamal 3c
MP News कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात

कमलनाथ ने पलटवार दिया जवाब

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह चौहान के इस आत्मविश्वास पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज को हम ही विदा करेंगे, लेकिन प्यार से महिदपुर में आयोजित सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शासन, प्रशासन को व पुलिस को भी हिदायत दे दी है। कमलनाथ ने कहा कि कमलनाथ की चक्की चलती देर से है, लेकिन पीसती बारीक है।                                                                                                      ध्यान रखना मप्र में कांग्रेस की सरकार आने में पांच महीने है। जबकि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा है, आप जनता से कह रहे कि फिर आने वाले है। सबको पता है कि आप आने वाले है, लेकिन विपक्ष आप विपक्ष में आने वाले है।

यह भीं पढ़े :-

PAN card Aadhaar Link ऐसे चेक कर सकते है अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं, अगर नहीं है तो जल्दी करे जानिए पूरी डिटेल्स

Credit Card Loan अगर आप भी लोन लेने वाले है या लोन ले लिया है तो ये सावधानी बरतें जाने पूरी जानकारी

Google Pay यूजर्स की आई मौज अब डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, सीधे Aadhar Card से करें UPI पेमेंट जाने पूरी डिटेल्स 

MP News कमलनाथ ने CM शिवराज के आत्मविश्वास पर किया पलटवार जाने पूरी बात 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button