MP Election 2023 सीधी विधायक को चुकानी पड़ी ‘पेशाब कांड’ की कीमत? केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा महिला सांसद को मिला मौका
MP Election 2023 सीधी विधायक को चुकानी पड़ी ‘पेशाब कांड’ की कीमत? केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा महिला सांसद को मिला मौका आपको इस खबर में बता देते है की बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश चुनाव को बहुत ही काफी गंभीरता से ले रहा है। जी हां और टिकट बाटने में भी हर छोटी-बड़ी बातों को ध्यान में रखा जाता है। और इसके केंद्रीय नेतृत्व की इसी पारखी नजरों के वजह सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधानसभा टिकट भी कट गया है। जी हां और उनके जगह पर सांसद रिति पाठक को टिकट दे दिया गया है। जी हां आपको ये बता देते है की कुछ महीनों में सीधी जिले में पेशाब कांड हुआ था। जी हां और इस कांड की गूंज पूरे देश में गूंजी भी थी। और यह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अब तक प्रदेश भर में 79 विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है।
देशभर में गूंज रहा था सीधी का पेशाब कांड
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की अब से कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल भी हुआ था। जिसमे विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता हुआ नजर भी आ रहा था। जी हां और ये पेशाब कांड पूरे देश में बहुत ही तेजी से बवाल मचा रहा था। और प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं ने इस मामले को ट्वीट कर भी बहुत ही उछाला भी गया था और तो वहीं कांग्रेस ने भी इस कांड को एक बहुत ही विशेष मुद्दा बनाया था। जिसमे इस मामले को साधने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक को सीएम हाऊस पर भी बुलाया गया था और फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक के पैर तक धुलाए थे।
यह भी पढ़े;-
SBI ने त्योहारी सीजन से पहले दे दिया तोहफा, कार लोन पर जनवरी 2024 तक प्रोसेसिंग फीस माफ़
MP Election 2023 सीधी विधायक को चुकानी पड़ी ‘पेशाब कांड’ की कीमत? केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा महिला सांसद को मिला मौका