फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए क्या कहती है IMD की ताजा रिपोर्ट

प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कुछ शहरों में बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 29 जनवरी से प्रदेश में फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. ऐसे में रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक इसी प्रकार मौसम के बने रहने के संकेत दिए हैं. इसके बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो नीमच जिले के मरूखेड़ा शहर और ग्वालियर जिले की रात सबसे ठंडी रही. जहां पारा 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 6.8 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 7.6 डिग्री, ग्वालियर में 7.9 डिग्री और सतना के चित्रकूट में रात का पारा 8.3 डिग्री रहा.