
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- , क्या जांच कराओगे
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को कहा, ‘BJP सरकार ने जो कर्ज लिया है, वो खर्च कहां हुआ? हम सरकार में आकर इसकी जांच करेंगे। हमें कर्ज का हिसाब चाहिए।’
पूर्व CM ने कहा, ‘हम नर्मदा सेवा सेना बना रहे हैं। यह गैर राजनीतिक है। 28 इलाकों में जहां से नर्मदा गुजरती है, वहां सदस्य बनाए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसके सदस्य बन सकते हैं, मुझे ऐतराज नहीं है। अगर वे मान जाएं कि नर्मदा में रेत का धंधा बंद हो जाएगा तो मैं शिवराज सिंह को भी इसका सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।’
कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में अपने आवास पर कहा, ‘हमने कोई भी आईफा अवॉर्ड नहीं कराया, न हम जैकलीन को लाए, न सलमान को लाए, क्या जांच कराओगे।’ नर्मदा सेवा सेना बनाने की घोषणा पर गृहमंत्री बोले, ‘कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तब नर्मदा में खूब अवैध खनन हुआ।’
कमलनाथ के किसानों के लिए 5 ऐलान किए
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसानों के लिए 5 ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वे इन्हें लागू करेंगे।
- 5 हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंपों के बिजली बिल माफ।
- बिजली का बकाया बिल माफ।
- किसानों का कर्ज होगा माफ।
- आंदोलनों के दौरान दर्ज केस वापस लिए जाएंगे।
- 12 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी।