जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के मड़ई निवासी 27 वर्षीय वीर शहीद सपूत संगीत चौधरी जो पिछले दिनों लद्दाख बॉर्डर पर शहीद हो गए थे । राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा उनकी शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा मध्यप्रदेश सरकार से परिवार को 1 करोड़ रू सम्मानित सहायता देने की माँग रखी, जो प्रदेश सरकार की नीति के अन्तर्गत है । यूँ तो दिवंगत परिवार का घाटा कभी नहीं पूरा किया जा सकता, परंतु परिवार को आर्थिक मदद ज़रूर देगी।श्री तन्खा ने ट्वीट में कहा कि वीर शहीद सपूत चौधरी का बलिदान अत्यंत दु:खद है।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत शहीद को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। सांसद तन्खा की ओर से की गई पहल सराहनीय है ।
Leave a Reply