वीर सपूत संगीत चौधरी की शहादत को नमन , एक करोड़ की सम्मानित सहायता दे मप्र सरकार : विवेक तन्खा

2a1faca6 afce 495c 8248 119ac125ef10

d10fd8c5 518f 45f9 b7f1 6e0aa69e12fa

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के मड़ई निवासी 27 वर्षीय वीर शहीद सपूत संगीत चौधरी जो पिछले दिनों लद्दाख बॉर्डर पर शहीद हो गए थे । राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा द्वारा उनकी शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा मध्यप्रदेश सरकार से परिवार को 1 करोड़ रू सम्मानित सहायता देने की माँग रखी, जो प्रदेश सरकार की नीति के अन्तर्गत है । यूँ तो दिवंगत परिवार का घाटा कभी नहीं पूरा किया जा सकता, परंतु परिवार को आर्थिक मदद ज़रूर देगी।श्री तन्खा ने ट्वीट में कहा कि वीर शहीद सपूत चौधरी का बलिदान अत्यंत दु:खद है।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत शहीद को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। सांसद तन्खा की ओर से की गई पहल सराहनीय है ।

Rate this post