जबलपुरमध्य प्रदेश

मोटर बोट का विनिष्टीकरण, रेत का भंडारण जप्त, खनिज-पुलिस-राजस्व की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। अवैध उत्खनन पर शिकंज कसने पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने  शनिवार को  खिरहनी, जमतरा, मुहास क्षेत्र का निरीक्षण किया। नीमखेड़ा क्षेत्र में एक मोटर बोट पाई गई जिसे मौके पर विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा ग्राम चारघाट में लगभग आठ ट्रॉली खनिज रेत का भंडारण पाया गया जिसे जप्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में खनिज अमले द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम के लिये खिरहनी, जमतरा, मुहास क्षेत्र का पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम का संयुक्त निरीक्षण सभी नदी घाटों का किया गया। नदी घाटों के निरीक्षण के दौरान इन घाटों में मौके पर कोई भी उत्खनन करते नहीं पाया गया। इसके पश्चात शाहपुरा क्षेत्र के नीमखेड़ा, बेलखेड़ा, मलकाचार, क्षेत्र का निरीक्षण खनिज अमले द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान नीमखेड़ा क्षेत्र में एक मोटर बोट पाए जाने पर किसी के द्वारा मोटर वोट के संबंध में जानकारी नहीं दी गई। जिससे मौके पर मोटर बोट की विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu