परम पूज्य संत श्री राम बहादुर शरण जी महाराज का देवलोक गमन

जबलपुर यश भारत । गहरे दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री राम-जानकी मंदिर, उमरिया चौबे (पनागर) के संस्थापक, परम तेजस्वी संत शिरोमणि श्री श्री 1008 राम बहादुर शरण जी महाराज आज दिनांक 07/10/2025 को अपनी शतायु अवस्था पूर्ण कर ब्रह्मलीन हो गए हैं।
पूज्य महाराज श्री ने 70 के दशक में उमरिया चौबे में धर्म की ध्वजा फहराई और अपनी साधना तथा सेवा से इस ग्राम को धर्म नगरी बनाया। उनकी शाश्वत यात्रा पर प्रस्थान, न केवल ग्राम उमरिया चौबे, बल्कि संपूर्ण पनागर क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन पवित्र दिन उनका देवलोक गमन, उनके परम भक्त होने का प्रमाण है। पूज्य महाराज श्री द्वारा प्रभु श्री राम जी की सेवा, धर्म का प्रचार-प्रसार और समाज के हर वर्ग को जोड़ने के प्रयास युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वे पूज्य महाराज श्री को अपने लोक में सर्वोच्च स्थान प्रदान करें।
समाधि कार्यक्रम सूचना
पूज्य महाराज श्री का समाधि कार्यक्रम कल 08/10/2025 को सुबह 10 बजे श्री राम-जानकी मंदिर परिसर, ग्राम-उमरिया चौबे (पनागर) में संपन्न होगा।
शोकाकुल : समस्त शिष्यगण, भक्तजन एवं श्री राम-जानकी मंदिर परिवार, उमरिया चौबे।







