कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

न्यायालय में एक दिन में निपटे ढाई हजार से ज्यादा मामले

ओल्डेस्ट प्रकरण निराकरण स्कीम के तहत आयोजन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति माननीय रवि मलिमठ के निर्देशों के पालन में एवं मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति संजय द्विवेदी पोर्टफोलियो जज के मार्गदर्शन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड की सतत निग्रानी में न्यायिक जिला स्थापना में पदस्थ न्यायिक अधिकारियो द्वारा उच्च न्यायालय मप्र द्वारा प्रति तिमाही में 25 पुराने प्रकरणों के निराकरण संबंधी योजना के अंतर्गत लंबित वर्षों पुराने प्रकरणों में से कई प्रकरणों का निराकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

उच्च न्यायालय मप्र जबलपुर द्वारा पूरे वर्ष में प्रत्येक न्यायिक अधिकारी को 100-100 पुराने प्रकरणों का निराकरण किये जाने का वार्षिक लक्ष्य दिया गया था, जिसके पालन में कुल 2700 प्रकरणों में से 2572 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार न्यायिक जिला स्थापना पर पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण द्वारा अपने अपने न्यायालय में लंबित पुराने प्रकरणो मे से 95.26 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज, राजेन्द्र कुमार शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश आशुतोष मिश्र, षष्टम जिला न्यायाधीश डी के सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश इरशाद अहमद, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम सुश्री श्वेता गोयल, जिला न्यायाधीश श्रीमती यतेश शिशोदिया, सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड ढीमरखेड़ा श्री रमाकांत भारके, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्रीमती निधि जैन, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड विजयराघवगढ़ संजू तिवारी और तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड मुदित लटौरिया के द्वारा निराकृत ओल्डेस्ट प्रकरणों का प्रतिशत 100 रहा है एवं इसी प्रकार व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड बरही तरूणेन्द्र प्रताप सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड विजयराघवगढ़ अनुपम तिवारी, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड नदीम जावेद खान और व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड सुश्री सोनम शर्मा के द्वारा निराकृत ओल्डेस्ट प्रकरण का प्रतिशत 99 से अधिक रहा।

इस स्थापना से इस वर्ष स्थानांतरित न्यायाधीशगण विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज संजीव कुमार पाण्डेय, पंचम जिला न्यायाधीश हेमंत रघुवंशी, प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती पल्लवी द्विवेदी, जिला न्यायाधीश सूर्यप्रकाश शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड अग्नीन्ध्र कुमार द्विवेदी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड कुण् अंकिता जैन और व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड उपमन्यु शुक्ला द्वारा कुल निराकृत ओल्डेस्ट प्रकरणों की संख्या 251 रही, जिन्हें यदि जोड़ा जाये, तो कुल 2823 ओल्डेस्ट प्रकरणों का निराकरण हुआ है। निराकृत प्रकरणों में जिला न्यायालय तथा तहसील न्यायालय बरही, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा के अधिवक्ताओं का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button