13 जुआरियों से नगद 28 हजार से ज्यादा नगद और12 मोबाईल जप्त

जबलपुर यश भारत। थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि गत दिवस विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी बरगी नगर अन्तर्गत टोडरमल बरगी डेम के पास जुआरी एकठ्ठा होकर ताश के पत्तो पर रुपयों का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिस देते हुये 13 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने अपना नाम. अमित गोतेल पता गलगला सरस्वती मंदिर के पास थाना बेलबाग. मो. बकील पता टक्कर ग्राम किलकारी वार्ड थाना हनुमानताल . सरादल खान चार खम्बा बारात घर के सामने थाना हनुमानताल बकील चार खम्बा बारात घर के पास थाना हनुमानताल. नियाज हैदर पता टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल. जलील अहमद पता टक्कर ग्राम मोह. अमीर पता गलगला मुमजात बिल्डिंग थाना बेलबाग इरफान खान पता गलगला मस्जिद के पास थाना कोतवाली मो. अहमद पता टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल मोह. सिकंदर पता चार खम्बा थाना हनुमानताल . तोज मोहम्मद पता मिलौनी गंज थाना गोहलपुर. मो. हुसैन पता दीनानाथ क्रासिंग थाना बताये जुआडियों के पास तथा जुआ फड से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 28400 रुपये 12 मोबाईल फोन जप्त करते हुये आरोपियों के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।







