आनंदकुंज गढ़ा से नाबालिग लड़का हुआ गायब
पीड़ित पिता ने गढ़ा पुलिस थाना में की शिकायत
जबलपुर,यशभारत। राधा कुंड आनंद कुंज में रहने वाला 14 वर्षीय नाबालिग लड़का अचानक गायब हो गया है। गौरव ठाकुर नामक युवक कहीं जाते हुए सीसी कैमरे में कैद भी हुआ है जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस संबंध में गौरव के पिता ने बताया कि बीती रात से अचानक उनका नाबालिग बेटा गौरव गायब है जिसकी तलाश के लिए गढ़ा पुलिस थाना में शिकायत दी गई है।
इस संबंध में गौरव के पिता ने बताया कि बीती रात से अचानक उनका नाबालिग बेटा गौरव विश्वकर्मा गायब है जिसकी तलाश के लिए गढ़ा पुलिस थाना में शिकायत दी गई है। पिता के अनुसार वह कल काम पर गया था और उसकी पत्नि घर पर थी। इसी बीच उसका बेटा घर पर बिना बताए कहीं निकला और फिर लौटकर नहीं आया। जिसे रिश्तेदारों, दोस्तों के घर ढूढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। देर रात तक जब गौरव वापस नहीं आया तो फिर गढ़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आवेदन को रिसीव करते हुए गायब नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसी कैमरे का फुटेज मिला है जिसमें नाबालिग पैदल जाते दिखाई दे रहा है।