
जबलपुर, यश भारत| गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ध्वजारोहण करेंगे ।जिसको लेकर प्रदेश शासन द्वारा जानकारी दी गई है इसके पहले उपमुख्यमंत्री व जबलपुर के प्रभारी जगदीश देवड़ा मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने वाले थे। उसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के ध्वजारोहण करने की जानकारी सामने आई थी और अब उसमें परिवर्तन करते हुए लोग निर्माण मंत्री राकेश से जबलपुर में ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। इसके पहले मंत्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने वाले थे लेकिन अब छिंदवाड़ा में स्थानीय कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और मंत्री राकेश सिंह जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे।