जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेडिकल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कूबड़ के मरीज का पथरी का सफल ऑपरेशन

जबलपुर, यशभारत। मेडिकल कॉलेज नेताजी जबलपुर में एक कूबड़ के मरीज को बाए में पथरी की समस्या थी जिसके चलते मरीज़ अनेक अस्पतालों में काफी लंबे समय से इलाज़ एवं चक्कर लगा रहा था । इसके बावजूद मरीज़ का आपरेशन करने के लिए कोई भी प्राइवेट अस्पताल राजी नही हुआ। तब जाके मरीज़ मेडिकल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आया जांचे एवम फिटनेस के बाद मरीज़ की कूबड़ की बीमारी के चलते मरीज़ का सफलता पूर्वक परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी (क्कष्टहृरु) नामक जटिल आपरेशन दूरबीन द्वारा यूरोलॉजी विभाग के टीम ने कर डाला। सर्जरी टीम में डॉ फानिक्रा सोलंकी, डॉ अविनाश, डॉ प्रशांत डॉ अनुराग, डॉ अरविंक, डॉ प्रवीण, डॉ आयुष, डॉ अनुषा शामिल थे। बेहोशी विभाग से डॉ. अपर्णा, डॉ. मीना, डॉ. कमल शामिल थे। मरीज़ ऑपरेशन के बाद अभी स्वस्थ महसूस कर रहा है।