मेडिकल सीएम राइज स्कूल के खिलाफ अब मेडिकल कर्मचारियों-डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

जबलपुर, यशभारत। मेडिकल गढ़ा के बडडा मैदान में बन रहे सीएम राइज स्कूल निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल निर्माण को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और जनता के विरोध के बाद जूनियर डॉक्टर भी मैदान पर उतर आए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि अभी वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु स्कूल निर्माण कही और कराने का निर्णय नहीं लिया गया तो हड़ताल पर जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
जूडा अध्यक्ष चंद्राबाबू रजक ने बताया कि सीएम राइज स्कूल निर्माण मेडिकल जमीन पर होने से कई गतिविधियां खेल से जुड़ी रूक जाएगी। इसलिए प्रशासन को सीएम राइज स्कूल निर्माण कहीं और करना चाहिए। फिलहाल संकेतिक विरोध प्रदर्शन जूडा द्वारा किया जा रहा है परंतु स्कूल निर्माण कराने का निर्णय कहीं और नहीं लिया गया तो जूडा स्वास्थ्य संबंधी कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर जाएगी।
यह है पूरा मामला
मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बड्डा दादा मैदान में सीएम राइज स्कूल का निर्माण 16 एकड़ में किया जाना है, इसके लिए शासन से 42 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत है और शासन द्वारा जगह आवंटित की गई है। निर्माण को लेकर विभाग भी आमने-सामने हैं, वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी स्कूल निर्माण का विरोध किया जा रहा है।
स्कूल का विरोध नहीं
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि सीएम राइज स्कूल क्षेत्र में खोला जाना चाहिए लेकिन जगह का चयन कहीं और होना चाहिए। कहा कि बड्डा दादा मैदान में कई कार्यक्रम होते हैं ऐसे में अगर यहाँ सीएम राइज स्कूल बना तो परेशानी होगी इसलिए इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए। इस मामले को लेकर गलत फीडिंग की जा रही है कि स्कूल का विरोध हो रहा है।