जबलपुर

सर्दी के मौसम को देखते हुए महापौर की मानवीय पहल

असहाय व्यक्तियों को शहर के सभी चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड परिसरां, एवं सार्वजनिक स्थलों से ले जाकर रैनबसेरों में पहुंॅचाने दी गई अधिकारियों को जिम्मेदारी*

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा निराश्रित लोगों को रैन बसेरों में पहुॅंचाने का कार्य लगातार जारी,महापौर उन सभी निराश्रितों और असहाय व्यक्तियों का हाल चाल जानने मौके पर पहुॅंचे ,अभियान के रूप में चलाया जायेगा राहत पहुॅंचाने का कार्य , सभी रैन बसेरों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, आदि क्षेत्रों में की गई अलाव की व्यवस्था ,महापौर ने रात्रिकालीन निरीक्षण कर लिया जायजा.

जबलपुर यश भारत। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ द्वारा शहर में शीत लहर एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए मानवीय पहल कर सड़क किनारे, फुटपाथों पर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गरीबों को सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरों में जगह दी जाकर उन्हें राहत पहुॅंचाई जा रही है। लगातार चल रही शीतलहर को देखते हुए महापौर द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें वाहनों के माध्यम से रैन बसेरों में पहुॅंचाया जा रहा है। उनके लिए रैन बसेरों के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था भी कराई गयी है, जिसका निरीक्षण करने आज खुद महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ 7ः45 बजे सबसे पहले हाईकोर्ट के समीप अम्बेडकर चौक पहुॅंचे और वहॉं अलाव की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए आस-पास के रैन बसेरों में ठहरे निराश्रित असहाय व्यक्तियों से मिलकर हाल चाल जाने और उनकी बेहतर व्यवस्था कराई।

महापौर  ने निरीक्षण के मौके पर निगम की टीम के माध्यम से निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को अपनी उपस्थिति में चौराहों से उठाकर नजदीकी के रैन बसेरों में पहुॅंचाने का कार्य किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश निराश्रित गरीब लोगों को रैन बसेरों में पहुॅंचाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है, इसके लिए योजना शाखा, उद्यान विभाग, अग्नि सैन्य एवं अतिक्रमण विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे संबंधित स्थलों का रात्रिकालीन भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को चिन्हित कर उन्हें नदीक के रैन बसेरों में पहुॅंचाकर उन्हें ठंड की ठिठुरन से राहत दिलायें।

महापौर  अन्नू ने बताया कि लगभग 15 से अधिक निराश्रित गरीब एवं बेसहारा लोगों को संचालित रैनबसेरों में पहुॅंचाया जाकर उनके रहने एवं सोने की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के इस मौसम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी रैन बसेरो के अलावा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाजारो, अस्पतालों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जहॉं नियमित रूप से उद्यान विभाग द्वारा जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खुले आसमान के नीचे सोने बाले निराश्रित एवं गरीब लोगों को रैन बसेरों तक पहुॅंचाने का कार्य अभियान के रूप में नियमित रूप से चलाया जायेगा।

IMG 20231220 WA0062

Related Articles

Back to top button