जबलपुरदेश

राज उगलेगा कई राज,राज को बचाने पहुंचे राजनैतिक राजदार  , सटोरिए संजय सनपाल का खास गुर्गा क्राइम ब्रांच की गिरफत में

जबलपुर यश भारत। विश्व कप मैच शुरू होने के साथ ही एक और खेल क्रिकेट के रोमांच के साथ शुरू हो जाता है, यह खेल है सट्टा बाजार का. सटोरिए अलग-अलग टीम अलग-अलग खिलाड़ियों, यहां तक कि कितने रन बनेंगे, किस बाल पर कौन आउट होगा, बोल्ड होगा कि नहीं, क्या कैच आउट होगा, रन आउट कितने होंगे… जैसे तमाम क्रिकेट के बिंदुओं पर सट्टा बाजार में बड़े पैमाने पर दांव लगाते हैं. इसी श्रृंखला में जबलपुर पुलिस द्वारा लगातार सटोरिया सतीश सनपाल की कड़ी को तोड़ने का प्रयास पिछले दो सालों से किया जा रहा है जिसमें की जबलपुर पुलिस लगभग सफल भी हुई। परंतु विश्व कब शुरू होते ही पुनः इन सटोरियों द्वारा द्वारा में मैच सट्टा खिलाया जा रहा था। जिसमें सतीश सनपाल के भाई संजय सनपाल के खास गुर्गे राज परवानी को क्राइम ब्रांच द्वारा उठा लिया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस को राज की बहुत दिनों से तलाश थी। तलाशी के दौरान राज से मैच सट्टे की मास्टर आईडी भी मिलीहै।

उगलेगा राज-राज परवानी सटोरिए संजय सनपाल का खास गुर्गा है और संजय सनपाल सतीश सनपाल का सगा भाई है। क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार राज से पूछताछ जारी है जिसमें की सनपाल गैंग की मुख्य कड़ी की जानकारी बाहर आने की संभावना है।

बचाने पहुंचे नेता-वही दूसरी तरफ जैसे ही सटोरिया राज परवानी को क्राइम ब्रांच ने उठाया वैसे ही पूरे सटोरिए गैंग में यह खबर आग की तरह फैल गई। सट्टा व्यापार में राज परवानी सनपाल की एक मुख्य कड़ी है जिससे पुलिस को कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होने की संभावनाएं हैं इसी कारण राज को बचाने कई राजनीतिक राजदार क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच रहेहैं।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button