इंदौरग्वालियरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ए.डी.जी.पी.उमेश जोगा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई: कई किलो गांजा, स्मैक, डोडाचूरा और अफीम मिट्टी में दफन

जबलपुर, यशभारत। DRUGS DESTRUCTION DAY के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशो के पालन में जबलपुर जोन की ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज की उपस्थिति में सोमवार 17 जुलाई को कुल 256 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ 1397 किलो गांजा, 1 किलो 122 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 290 ग्राम डोडाचूरा लगभग का ए.सी.सी. कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में किया गया विनष्टीकरण वर्ष 2023 मे मादक पदार्थ 189 अपराधों में 229 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Related Articles

8f0db27b 5324 42ff b263 140e21291dff विनष्टीकरण की कार्यवाही में जबलपुर जोन के ए.डी.जी.पी.उमेश जोगा के द्वारा जोन के अंतर्गत जिलों में थानों मे लंबित एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा, स्मैक के नष्टीकरण मे हेतु ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज को निर्देशित कर ए.सी.सी. कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में मादक पदार्थ का विधिवत विनष्टीकरण कराया गया।उक्त कार्यवाही में ड्रग विनष्टीकरण समिति जबलपुर रेंज के अध्यक्ष उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर.एस.परिहार के द्वारा सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर टी.के. विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक कटनी अभिरंजन सिंह की उपस्थिति में जिला जबलपुर के कुल थाना एवं कोर्ट नाजरात के कुल 151 प्रकरणों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ जिनमें 810 किलो गांजा, 497 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2.290 किलो डोडाचूरा एवं जिला कटनी के 53 प्रकरण मे लगभग 219 किलो गांजा एवं 420 ग्राम स्मैक लगभग का विधिवत विनष्टीकरण किया गया।

37790cc8 189f 4f44 b36a 1ad94514a5f8

इसी प्रकार ड्रग विनष्टीकरण समिति छिंदवाडा रेंज के अध्यक्ष उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर के द्वारा सदस्य पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार की उपस्थिति मे जिला नरसिंहपुर के कुल 52 प्रकरण मे से 35 प्रकरण में लगभग 425 किलोग्राम गांजा, 17 प्रकरणो की 205 ग्राम स्मैक लगभग का विनष्टीकरण किया गया। ड्रग विनष्टीकरण समिति शहडोल एवं बालाघाट रेंज के द्वारा जिला शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी के जिलों के थानों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टीकरण किया गया। विनष्टीकरण की कार्यवाही के फैक्ट्री प्रबंधन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button