ए.डी.जी.पी.उमेश जोगा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई: कई किलो गांजा, स्मैक, डोडाचूरा और अफीम मिट्टी में दफन
जबलपुर, यशभारत। DRUGS DESTRUCTION DAY के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशो के पालन में जबलपुर जोन की ड्रग विनष्टीकरण कमेटी जबलपुर/छिंदवाडा रेंज की उपस्थिति में सोमवार 17 जुलाई को कुल 256 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ 1397 किलो गांजा, 1 किलो 122 ग्राम स्मैक, 210 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 290 ग्राम डोडाचूरा लगभग का ए.सी.सी. कैमोर सीमेंट फैक्ट्री में किया गया विनष्टीकरण वर्ष 2023 मे मादक पदार्थ 189 अपराधों में 229 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार ड्रग विनष्टीकरण समिति छिंदवाडा रेंज के अध्यक्ष उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर के द्वारा सदस्य पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार की उपस्थिति मे जिला नरसिंहपुर के कुल 52 प्रकरण मे से 35 प्रकरण में लगभग 425 किलोग्राम गांजा, 17 प्रकरणो की 205 ग्राम स्मैक लगभग का विनष्टीकरण किया गया। ड्रग विनष्टीकरण समिति शहडोल एवं बालाघाट रेंज के द्वारा जिला शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी के जिलों के थानों मे जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टीकरण किया गया। विनष्टीकरण की कार्यवाही के फैक्ट्री प्रबंधन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।