नौकरानी की गंदी हरकत… पेशाब से गुंथा आटा… एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी घरेलू सहायिका (मेड) पर रसोई में एक बर्तन में पेशाब करने और उससे रोटी बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि मेड रसोई के बर्तनों में टॉयलेट कर रही थी.
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है. घरेलू सहायिका (नौकरानी) रसोई के बर्तनों में टॉयलेट कर रही थी. शक होने पर जब मकान मालकिन ने मोबाइल को रसोई में छिपाकर वीडियो बनाई तो सच्चाई देखकर रौंगटे खड़े हो गए. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि पेशाब मिला हुआ खाना खाने से पूरे परिवार को कई तरह की बीमारियां हो गई हैं.