मदन महल स्टेशन में मजिस्ट्रेट चेकिंग से यात्रियों में हड़कंप स्टेशन से भागने वालों को आरपीएफ ने दबोचा
जबलपुर यशभारत। त्योहारी सीजन के चलते आज सुबह से मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 तक मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक बिना टिकट आधा सैकड़ा मामलों में 65 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया।उक्त अभियान के तहत रेलगाड़ियों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट चेकिंग की भनक लगते ही बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अफरा-तफरी मची रही। मदन महल रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जनों ट्रेनों में टिकट चेकिंग की कार्रवाई के बाद अनेक यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां फाइन भरने पर यात्रियों को छोड़ दिया गया। स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की भनक लगते ही बुकिंग खिड़कियों पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई। उधर, बिना टिकट प्लेटफार्म पर अपने प्रियजनों को पहुंचाने आए लोगों को भी जब इस बात की भनक लगी तो वे भी आनन-फानन में प्लेटफार्म छोड़ दिए। वहीं कुछ लोग टिकट खिड़कियों पर प्लेटफार्म टिकट की मांग करते भी नजर आने लगे। चेकिंग टीम के पहुंचते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बिना टिकट यात्री इधर-उधर भागने लगे जिनको आरपीएफ जवानों ने पकड़कर चेकिंग अभियान टीम के समछ पेश किया गया।
अनेक गाड़ियों को चेक किया गया
मदन महल रेलवे स्टेशन में सुबह से चली मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान मेमू श्री धाम इंटरसिटी सहित अन्य गाड़ियों में चेकिंग अभियान टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अवसर पर सीटीआई बंटी मुदलियार अनिल रावत अवधेश तिवारी आर के वर्मा के के पचौरी के साथ अन्य टिकट निरीक्षकों सहित आरपीएफ व जीआरपी के जवान आदि शामिल थे।