मध्य प्रदेश स्टेट अंडर 9 सिलेक्शन टूर्नामेंट का इंदौर में आयोजन शतरंज से बच्चों में संयम और धैर्य के गुण आते हैं: आशीष शुक्ला
इंदौर यश भारत। शतरंज एक खेल तो है ही ये मानसिक विकास और बौद्धिक कौशल को बढ़ाता है । इसके साथ-साथ यह बच्चों में धैर्य और संयम को भी बढ़ता है। जबकि बच्चे स्वभाव से चंचल होते हैं ऐसे में यह खेल उन में गंभीरता और धैर्य को बढ़ावा देता है। यह कहना है यश भारत संचालक आशीष शुक्ला का जो इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश स्टेट अंडर 9 सिलेक्शन टूर्नामेंट के प्राइज डिसटीब्यूशन कार्यक्रम में उद्बोधन दे रहे थे। जहाँ प्रदेश भर से आए हुए बच्चों का चयन हुआ था जो शतरंज के माहिर खिलाड़ी थे । कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंदौर चेश एसोसियन और इंदौर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। जहां आशीष शुक्ला और आर्किटेक्चर अचल चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। वहीं इस मौके पर अक्षत और मुदित ठक्कर की भी मौजूदगी रही।
उद्बोधन के दौरान आर्किटेक्चर अचल चौधरी ने अपने खेलों की प्रासंगिकता और उनके महत्व की बात कही। उन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत को पिछले ओलंपिक की तुलना में एक पदक कब मिलने की बात तो स्वीकारी लेकिन इस बार ओवरऑल जो खिलाड़ियों द्वारा परफॉर्मेंस दिया गया है उसकी तारीफ की। साथ ही साथ क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों को मिल रहे प्रोत्साहन की भी उन्होंने बात कही । इसके अलावा इंदौर में चेस के प्रोत्साहन और उसके लिए हो रहे प्रयासों के विषय में भी उन्होंने अपने उद्बोधन के द्वारा जानकारी दी।
पुरस्कार से खिल उठे चेहरे
इंदौर में आयोजित हुए मध्य प्रदेश स्टेट अंडर 9 सिलेक्शन टूर्नामेंट में दो कैटेगरी में बच्चों का चयन हुआ। पहली केटेगिरी बालिका वर्ग की थी और दूसरी कैटेगरी ओपन थी। जिसमें बालिका वर्ग में अन्वेष छजलानी और बालक वर्ग में वेद नायर ने प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं बालिका वर्ग में दूसरा स्थान अंजली श्रीवास्तव और तीसरा स्थान स्वरित चौहान को मिला पांचवें स्थान पर शिप्रा माहेश्वरी और छठवें स्थान पर दिव्यांशी के साथ सातवें स्थान पर रैना विरानी रही। वहीं बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर भोपाल के वेदांत जैन तीसरे पर इंदौर के दक्षित और चौथे स्थान पर ग्वालियर के व्योम गर्ग रहे ।इसके अलावा पांचवा स्थान प्रखर गोयल और छटवान स्थान दमोह के समृद्ध खरे का रहा। इसके साथ ही सातवें स्थान पर अपार मकवाना ने अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को ट्रॉफी मेडल और सर्टिफिकेट के साथ-साथ नगद राशि से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में आई एम अक्षत खंपारिया मुदित ठक्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन में आर्बिटर अशोक तुरकिया ने स्पर्धा की रिपोर्ट वाचन किया, साथ ही बतौर अतिथि स्वागत अरुण उपाध्याय अभिषेक गुप्ता विवेक विश्वकर्मा गोपाल कृष्ण मालवीय ने किया। संचालन अनिल फतेहचंदानी और आभार महेश अग्रवाल द्वारा किया गया।