मध्यप्रदेश कफ सिरप ने 24 नौनिहालों की जान
मासूमों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
जब हम दिवाली मना रहे हैं, पूरा देश जगमग है, तब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और आसपास के इलाकों के 24 घरों की रात काली ही है। इन घरों में दिवाली की खुशियां मनाने वाले कई बच्चे दुनिया में नहीं रहे। दीपावली से कुछ रोज पहले जहरीले कफ सिरप ने 24 नौनिहालों की जान ले ली। आज जब उनके घरों में चिराग रोशन होने चाहिए थे, उनके मां-बाप अपने कलेजे के टुकड़ों के लिए सिसक रहे हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा , उनके आंसू पोंछने की कोशिश की है। उन सभी मासूमों को श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित है जो हमारे भ्रष्ट और लचर सिस्टम की वजह से बेमौत मारे गए। हमारी ये पहल, अगर सोए हुए सिस्टम को जगाने में कामयाब रही जिससे भविष्य में किसी और बच्चे को जान बचाने वाली दवा से जान न गंवानी पड़े तो उन मासूमों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।