SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर शहपुरा के नटवारा में 80 हजार की लूटः वृद्व के साथ घटना

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जबलपुर यशभारत।
शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नटवारा ग्राम में उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब ग्रामीणों को यह खबर लगी की वृद्ध के साथ अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
उक्त घटना की जानकारी लगती है पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद लूट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू दी है।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नटवारा निवासी 60 वर्षीय जुगल किशोर पटेल पिता राम चरण पटेल शहपुरा की बैंक से 80 हजार रुपए निकाल कर बैग में रखा और उसे कंधे में तंग कर नटवारा जाने के लिए ऑटो पर सवार हुआ नटवारा पहुंचने के बाद जब वृद्ध पैदल अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान बाइक में सवार दो युवक जो हेलमेट लगाए हुए थे मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे और वृद्धि के कंधे से बैग लूटकर मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई पुलिस के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी करवा ले जा रहे हैं खंगाले जा रहे हैं पुलिस ने उम्मीद जताई है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image