इंदौरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोकायुक्त पुलिस ने महिला क्लर्क को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भोपाल, यशभारत। राजधानी में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की एक महिला क्लर्क को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला बरखेड़ा में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संकुल केंद्र में वरिष्ठ लिपिक के तौर पर पदस्थ है। उस पर एक प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका ने पेंशन संबंधी कागजी कार्रवाई करने के ऐवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस पर लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर जैसे ही फरियादी महिला ने स्कूल के कार्यालय पहुंचकर आरोपित महिला क्लर्क को रुपयों से भरा लिफाफा सौंपा, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित महिला क्लर्क से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button