लोकसभा चुनाव: उम्मीदवारों के दूसरे चरण के निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण शुरू

19 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में
जबलपुर,यशभारत। संसदीय क्षेत्र जबलपुर में लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन व्यय लेखे के दूसरे चरण का निरीक्षण कराने का सिलसिला शुक्रवार से जिला निर्वाचन कार्यालय में शुरू हो चुका है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में 19 प्रत्याशी मैदान पर हैं। दूसरे चरण के निर्वाचन व्यय लेखे का निरीक्षण कार्य शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
ये तारीखें की गईं थीं तय
निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीद्वारों को अपने व्यय लेखे का 3 बार परीक्षण कराना होगा जिसके लिए पहली तारीख 4 अप्रैल, दूसरी तारीख 12 अप्रैल और तीसरी तारीख 16 अप्रैल तय की गई है। विदित हो कि उम्मीद्वारों को अपने व्यय का निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग सेल में कराना होगा।
ईवीएम-वीवीपेट और कंट्रोल यूनिट की कमिशनिंग पूरी
लोकसभा चुनाव के मतदान में उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपेट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य जवाहरलाल नेहरू कृृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के 8 कक्षों में लगभग पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार कमिशनिंग के दूसरे दिन करीब 4 हजार 315 बैलेट यूनिट, 2155 कंट्रोल यूनिट और 2172 वीवीपेट मशीनों की कमिशनिंग हो चुकी है।
मुद्रक-प्रकाशक का नाम होर्डिंग में होना अनिवार्य
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 क के प्रावधानों के अनुसार चुनाव के दौरान लगाए जाने वाले होर्डिंग्स में भी मुद्रक, प्रकाशक की पहचान अंकित की जाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिस तरफ भी जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है।