मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची 6-7 दिन बाद आएगी। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि करीब 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है। अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। फिर से बैठक होगी। जिसमें प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।
इससे पहले मीटिंग के दौरान AICC के मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बताया था कि आज शाम तक लिस्ट आने की उम्मीद है। हालांकि कमलनाथ के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आने में एक सप्ताह लगेगा।
इससे पहले कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 80 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। कमेटी ये लिस्ट सीईसी को भेजी चुकी है। इस लिस्ट में 60 से 65 मौजूदा विधायक और हारी हुई सीटों के 15 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं।