जबलपुर
कुंडम से लोडकर मारूति कार में जबलपुर लाई जा रही थी शराब
खमरिया पुलिस ने कुंडम रोड के पास से जप्त की 1 लाख की शराब और कार

ें
फरार तस्कर की तलाश जारी
जबलपुर,यशभारत। खमरिया पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 1700 देशी पाव शराब और मारूती 800 कार क्रमांक एमपी 20 वाई डी 1716 जप्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपी का नाम राजेन्द्र श्रीवास निवासी ग्राम तिघरा खमरिया सामने आया है जो कुंडम तरफ से आ रहा था। पुलिस ने तस्कर को कुंडम रोड के पास मुखबिर की सूचना के बाद रोका और कार की तलाशी लेने के बाद करीब 1 लाख 35 हजार रुपए की शराब जप्त की। बताया जा रहा है तस्कर ये शराब जबलपुर लेकर जा रहा था। मामले में फरार एक अन्य शराब तस्कर बिट्टू यादव की पुलिस तलाश कर रही है।
००००००००००
००००००००००००