आग तापने कोयले की सिगड़ी जलाना दंपत्ति को पड़ा भारीः दम घुटने से पति की मौत, पत्नी गंभीर

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ठंड से बचने आग तापने के लिए कोयले की सिगड़ी जलाना एक दंपत्ति को भारी पड़ गया। दम घुटने से पति की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही में जुट गई। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धि खुर्द निवासी लक्ष्मण कुशवाहा बीती रात घर के अंदर सिगड़ी जलाकर आग ताप रहे थे। आग तपते तपते कब पति-पत्नी को नींद आ गई इसकी भनक नहीं लगी। सुबह जब परिजनों ने जागने का प्रयास किया और दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि लक्ष्मण कुशवाहा व पत्नी माया अचेत अवस्था में पड़े है। आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी माया को उपचार के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जानकारी मृतक के बेटे ने दी। 10 दिन के अंदर सिंगरौली जिले में यह दूसरा मामला है, जब घर में आग जलाकर तापते हुए मौत हुई है। इसके पहले बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवाली के एक ढाबे में काम करने वाले दो बच्चों की मौत हुई थी।