आटो में लापरवाही पूर्वक गैस भरते हुये आरोपी पकड़ा 1 सिलेण्डर, सटक रेग्यूलेटर, नोजल लगा हुआ तथा आटो जप्त

जबलपुर, यशभारत। ऑटो में लापरवाही पूर्वक गैस भरने पर घमापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि रामहरक का बगीचा सुलभ शौचालय के बाजू में आम रोड पर एक व्यक्ति अति ज्वलनशील एल.पी. जी. गैस सिलेण्डर से असुरक्षित तरीके अपने सवारी आटो में सटक द्वारा गैस भर रहा है। सूचना दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति इण्डेन कंपनी के घरेलू गैस सिलेण्डर से े सवारी आटो क्रमांक एम. पी. 20 आर. 7716 में असुरक्षित तरीके से सटक रैग्यूलेटर और नोजल लगाकर एल.पी. जी गैस सिलेण्डर से गैस भर रहा था जिससे गैस लीक होकर आसपास महक रही थी। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद चौधऱी उम्र 38 वर्ष निवासी म बाबा टोला ठक्कर ग्राम वार्ड थाना हनुमानताल बताया जिसका कृत्य अति ज्वलनसील एल.पी. जी. गैस के उपयोग के प्रति उदासीन एवं उपेक्षापूर्ण होकर लापरवाहीपूर्ण था जिससे आग लगकर जनहानि होना संभावित थी।
आनंद चौधरी से एक इण्डेन कंपनी का आधा भरा हुआ गैस सिलेण्डर, एक गैस भरने की सटक जिसमें एक तरफ नोजल लगा हुआ है तथा दूसरी तरफ लाल रंग का छोटा गैस रैग्यूलेटर लगा हुआ है तथा मैक्सीमा कम्पनी बजाज का पीले व काले रंग का तीन पहिया आटो क्रमांक एम. पी. 20 आर, 7716 जप्त करते हुये धारा 285 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी। घरेलू गैस सिलेण्डर से लापरवाही पूर्वक आटो में गैस भरते हुये आरोपी को पकडने में सउनि. राजेश बकोड आरक्षक प्रदीप नाईक, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। ।