भोपाल में वकील ने बांधी आंख पर पट्टी और झूला फांसी पर
BHOPAL. अक्सर आपने फिल्मों में अदालतों में लगी न्याय की देवी की मूर्ति देखी होगी जो आंख पर पट्टी बांधे हुए रहती है, क्योंकि कहा जाता है कि कानून अंधा होता है। लेकिन भोपाल में पुलिस उस वक्त अचंभे में पड़ गई जब एक वकील के खुदकुशी के मामले में उसे वकील की लाश की आंखों में पट्टी बंधी मिली। मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है।
यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अंशुल बंसोड बालाघाट के वारासिवनी का निवासी था जो भोपाल में रहकर जिला अदालत में वकालत की प्रैक्टिस करता था। शुक्रवार को काफी देर तक जब उसने अपनी मां का कॉल रिसीव नहीं किया तो उन्होंने उसके दोस्त को इत्तला दी। दोस्त जब उसके कमरे में पहुंचे तो रूम अंदर से लॉक था। पुलिस को इत्तला दी गई और जब दरवाजा खोला गया तो कमरे में अंशुल का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला।
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक अंशुल के शव पर उसकी आंख में पट्टी बंधी थी और कानों में हेडफोन लगा हुआ था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। कमरे में शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल जरूर बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।