6 साल की बेटी में मां नर्मदा के प्रति गजब की आस्था,पैदल कर रही नर्मदा-परिक्रमा

जबलपुर, यशभारत। ये हिंदुओं का देश और यहां पत्थरों को भगवान समझकर यूं ही नहीं पूजा जाता, कुछ वैदिक कारण हैं और कुछ हमारी आस्था। जब ईश्वर पर आस्था की बात चली है तो ऐसी छोटी बच्ची के बारे में जान लीजिए जो महज 6 साल उम्र में ही वह अपने पिता के साथ मां नर्मदा परिक्रमा (परकम्मा) के लिए निकल चुकी है। इतनी कम उम्र में मां नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकली बच्ची चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
खंडवा जिले के मुलदाई गांव में रहने वाले मंशाराम अपनी 6 साल की बेटी खुशी के साथ 28 दिसंबर को ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा में निकलें है और बेटी के साथ जब वह जबलपुर पहुंचे तो उन्हें देखने वालों का हुजूम लग गया। दरअसल मंशाराम ने नर्मदा परिक्रमा संकल्प लिया था परंतु उनके इस संकल्प में उनकी बेटी भी शामिल हो गई। मंशाराम बताते हैं कि 6 साल की बेटी कक्षा दूसरी में पढ़ती है और उसको नर्मदा परिक्रमा के लिए मना किया था परंतु वह नहीं मानी और जिद करके परिक्रमा में निकल आई।
इतने दिनों में कभी परेशान नहीं किया
पिता मंशाराम आगे बताते हैं कि 28 दिसंबर से नर्मदा परिक्रमा जारी है इसमें बेटी भी पूरी आस्था और हिम्मत के साथ परिक्रमा कर रही है। सबसे खास बात ये है कि बेटी ने इतने दिन की परिक्रमा में परेशान नहीं किया है। बेटी को जो खाने मिलता है वह खा लेती है और परिक्रमावासी की तरह पूरे नियम से परिक्रमा कर रही है।
बेटी की आस्था को प्रणाम
पिता मंशाराम का कहना है कि इतनी कम उम्र की बेटी की मां नर्मदा की प्रति आस्था देखना बहुत आश्चर्यचकित करता है, मैं तो बेटी की आस्था को प्रणाम करता हूं। पिता का कहना है कि बेटी रोजाना 15 से 20 किलोमीटर चल लेती है और कभी थक जाती है तो किसी वाहन में बैठकर परिक्रमा की दूरी को नाप लिया जाता है।