SPMCHP231-2 Image
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ड्यूटी के प्रति समर्पण, सराहनीय रहा कार्यकाल

रंगारंग कार्यक्रम के बीच दी गई जीआरपी एसआई को विदाई, सेवानिवृत्ति पर किया गया सम्मान

कटनी, यशभारत। जीआरपी थाने में पदस्थ एसआई प्रमोद कुमार सिंह के विगत दिनों सेवानिवृत्त होने पर कल शाम विदाई समारोह का आयोजन एनकेजे पुलिस चौकी में किया गया। इस अवसर पर जीआरपी, आरपीएफ के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही। समारोह के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले रेल सुरक्षा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जीआरपी के विभिन्न थानों से पहुंचे अधिकारियों ने श्री सिंह का सम्मान किया। इस दौरान जीआरपी एवं रेलवे के अधिकारियों के अलावा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी तथा पत्रकार भी मौजूद रहे।

समारोह के अवसर पर रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। विगत दिनों मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर एक जेवर से भरा बैग पाया गया था, जिसे रेल सुरक्षा समिति के सदस्य आनंद जाटव ने सकुशल जीआरपी को सुपुर्द करते हुए बैग मालिक तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए आनंद जाटव को सम्मानित किया गया। समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद जीआरपी स्टांफ एवं अन्य लोगों द्वारा मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विदाई समारोह में श्री सिंह के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा।

अतिथियों ने की कार्यकाल की सराहना
डीएसपी सारिका पांडे ने उपनिरीक्षक पी के सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे हर समय ड्यूटी के प्रति समर्पित रहे। ऐसा कम ही देखने मिलता है, जब कोई व्यक्ति पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा में जुटा रहे। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा से रिटायर होने के बाद उन्हें अब अपना पूरा समय परिवार को देना चाहिए। जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने कहा कि आज मुझे ऐसा लग रहा है कि जैस मेरे परिवार का कोई सदस्य हमसे बिछड़ रहा हो। एसआई प्रमोद सिंह हर समय ड्यूटी के लिए मुस्तैद रहे। उनकी कार्यशैली की वजह से वे पूरे विभाग में लोकप्रिय बने रहे। पुलिस जैसे विभाग में जहां हर समय कई तरह समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में वे हर समस्या का समाधान बड़ी आसानी से कर देते हैं। समारोह को आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित, सीटीआई कैलाश चंद्र रजक सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जीआरपी एसडीओपी सारिका पांडे, जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल दीक्षित, रेलवे सीटीआई कैलाश चंद्र रजक, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के अलावा पत्रकार एवं रेल सुरक्षा समिति के पदाधिकारी तथा समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image