जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

हंसते हुए विवेक तंखा ने कहा -ना मैं, ना कमलनाथ, कहीं नहीं जा रहे हैं, अन्नू और शशांक को समझाने का किया था प्रयास

 

जबलपुर यश भारत।दो दिन के चल‌ रहे दल बदल राजनीतिक घटनाक्रम के बीच तरह तरह की चर्चाएं चल रही है इन चर्चाओं के बीच यश‌भारत ने आज राज्य सभा सांसद विवेक तंखा से यह पूछा कि क्या आप की भी भाजपा में जाने की चर्चा है तो उन्होंने हमसे हंसते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि न हमसे किसी ने चर्चा की है और न सवाल उठता है कि हम भाजपा में जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ना मैं ना कमलनाथ हम दोनों ही भाजपा में नहीं जा रहे हैं यह कोरी अफवाह है ।वेवजह की फैलाई जा रही अफवाहों से मेरा कोई वास्ता नहीं है।इस तरह तंखा जी ने यह स्पष्ट किया है कि भाजपा में शामिल होने कि खबरें पूर्ण रूप से निराधार है ।इस प्रकार यह बात स्पष्ट हो गई कि आगामी चुनाव में तन्खा और कमलनाथ कांग्रेस को और भी मजबूत करेंगे।

अन्नू और शशांक को किया था मना-सांसद विवेक तंखा ने यह भी कहा कि जगत बहादुर अन्नू और एड शशांक शेखर को उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया पर उनका शायद कांग्रेस से मोहभंग हो चुका था और मेरे मना करने और समझाने के बाद भी वे दोनों भाजपा में चले गए।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu