बिज़नेस

Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट 

Ladli Behna Scheme DBT Rejected लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट इस समय मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) की काफी चर्चा हो रही है।  मुताबिक इस योजना में किए गए लाखों महिलाओं के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही देश के लोगों के लिए काफी सारी योजनाएं चला रही हैं। साथ ही जिनके द्वारा लोगों को तगड़ा लाभ मिल रहा है। वह भी इसकी चर्चा भी काफी जोरों से हो रही है। इसके साथ ही महिलाओं को पता नहीं चल पा रहा है कि महिलाओं का फॉर्म क्यों रिजेक्ट हो रहा है। इसका कारण क्या है।

a4cf9d68 138c 495b b807 fd54fff26b10
Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट

यह भी पढे :-

CRIME NEWS JABALPUR, आईटीबीपी कर्मचारी ने 11 लाख 50 हजार रुपये का किया गबन : बैंक में जमा करने दिए गए रुपये हड़पे, विभाग में दी झूठी जानकारी

Wine रिसर्च पर पाया गया दावा शराब पीकर लोग अक्सर क्यू बोलते है फर्राटेदार इंग्लिश,जाने इसके पीछे की वजह 

Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट 

जी हा आपको बता दे की इस स्कीम का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी सालना आय 2.5 लाख रुपये से कम है। सरकार के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। चलिए बताते हैं कि महिलाएं इस रिजेक्ट लिस्ट को कैसे देख सकती हैं। वहीं राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)  में आवेदन करने से पहले अपनी एलिजबिलिटी साबित करनी होगी।

Check Ladli Behna List 1
Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट

आपको बता दे की सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लगभग 12 लाख महिलाएं वंचित रह गई है।आपको बता दे की महिलाओं का बैंक खाता एक्टिव नहीं होने के कारण यह दिक्कत आरही है। क्यों कि महिलाओं के द्वारा खाते में किसी भी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है। साथ ही ऐसे में सरकार उन महिलाओं का आवेदन रिजेक्ट कर सकती है जिनके बैंक खाते में डीबीटी एक्टिव नहीं था।

ee239fbf fc93 4f95 947f e602822de335
Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट

Ladli Behna Yojana DBT लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे 

सबसे पहले डीबीटी की रिजेक्ट लिस्ट चेक करन के लिए पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।

डीबीटी की रिजेक्ट लिस्ट चेक करन के लिए पहले लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.ladlibahnayojana.in पर जाना होगा।

इसके बाद यहां पर सारी जानकारी के लिए मेनूबार दिखेगा।

फिरउसके  बाद एक ऑप्शन ओपन होगा। जिसमें डीबीटी रिजेक्ट फॉर्म की लिस्ट पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा औऱ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

फिर आपको बाद फोन से वेरिफिकेशन करना होगा। जिसमे आपको  मोबाइल नंबर भरना होगा। जिससे एक ओटीपी जनरेट होगा।

इस ओटीपी को डालकर वेरिफिकेशन करना है।

अब आपके सामने नया ऑप्शन ओपन होगा यहां पर आपको जिला, तहसील और गांव या फिर वार्ड का नाम सर्च करना है।

इसके बाद डिबीटी की रिजेक्ट फॉर्म की सूची पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने फाइनल लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी।

इस लिस्ट में उन सभी महिलाओं के नाम देख पाएंगे जिनके नाम  डीबीटी एक्टिव लिस्ट में नहीं हैं।

यह भी पढे :-

सावधान… इंटरसेप्टर वाहन से जरा बचकर रहना….

Fortuner को औंधे मुँह गिराने आ रहीं Mahindra Bolero, 9 सीटर सेगमेंट के साथ तगड़े फीचर्स, सुपर माइलेज के साथ करेगी सबकी बोलती बंद

जबलपुर के कक्षा 10वीं के छात्र समीर पटैल ने जिले में किया टॉप, मॉडल हाई स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र शिवांग नामदेव को प्रदेश में मिली 10वीं रैंक

Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना योजना मे DBT रिजेक्ट होने वाली महिलाओ के नाम देखे जानिए किन कारणों से हुए फोर्म रिजेक्ट 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button