जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR, आईटीबीपी कर्मचारी ने 11 लाख 50 हजार रुपये का किया गबन : बैंक में जमा करने दिए गए रुपये हड़पे, विभाग में दी झूठी जानकारी

 

071b60d3 a381 49f0 a169 209683fe9095
जबलपुर, यशभारत। थाना केण्ट में अमानत में खयानत का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। जहां आईटीबीपी के कर्मी ने ही केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार 29वीं वाहिनी का 11 लाख 50 हजार रूपये गबन कर, विभाग को झूठी जानकारी दी। कर्मी को रुपये बैंक में जमा करने दिए गए थे, लेकिन विभाग को झूठी शिकायत देकर आरोपी ने पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को दबोच लिया है। जिसके पास से गबन की राशि जब्त की गई है।
सीएसपी तुषार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि उप निरीक्षक जय प्रकाश 58 वर्ष ने लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि वह 29 वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल जमतरा केम्प में कार्यरत है । 19 मई 2023 को 29 वाहिनी में कार्यरत दल (जीडी) भगवानदास शर्मा द्वारा केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार 29वीं वाहिनी का 11 लाख 50 हजार रूपये केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार 29 वीं वाहिनी के भारतीय स्टेट बैंक सदर शाखा जबलपुर शासकीय खाता में जमा कराने वाहिनी डाक रनर दल (जीडी) अनिल कुमार प्रजापति को दिया था। कर्मी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक सदर शाखा जबलपुर में 11 लाख 50 हजार रूपये जमा किए जाने थे। लेकिन रुपये जमा नहीं किए गए। कर्मी ने बताया कि बैंक पहुॅचने से लगभग 1 किलो मीटर पहले वह ओपन टायलेट के पास सरकारी बाइक पर बैग रखकर गया, एक मिनिट बाद देखा तो पैसों से भरा बैग गायब था। जिसकी सूचना कर्मी द्वारा कमान अधिकारी 29 वीं वाहिनी को दी । तस्दीक पर मामले में शंका हुई। लिखित शिकायत पर अनिल प्रजापति को 11 लाख 50 हजार रूपये भारतीय स्टेट बैंक सदर में जमा करने के लिये दिये थे जो रूपये जमा नहीं किए गए। शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने आदेशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक संजय कुंमार अग्रवाल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कैंट आरके. सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनिल प्रजापति 30 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ में बताया कि उसने गबन किया है। आरोपी से पुलिस ने 11 लाख 50 हजार रूपये जब्त करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button