देश

जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट 

जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट आप कहीं आते जाते हो तो आपको की जगह पर हाईवे क्रॉस करते समय कई टोल प्लाजा पड़ते होंगे। इस टोल को पार करने के लिए आपको टोल चुकाना पड़ता है। फिर आपको टोल की रसीद दी जाती है। लेकिन कई बार लोग रसीद (toll plaza receipt) को फाड़ कर फेंक देते हैं। यदि आप भी  कुछ करते हो तो इस खबर को जरूर पढ़े।

जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट 

toll plaza receipt 768x432 1
जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट

जानिए टोल रसीद (toll receipt) का उपयोग आप कैसे करेंगे

आपको बता दे की यह रसीद सिर्फ टोल नाके से गुजरने के लिए ही नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल कई जरूरी कामों में भी किया जा सकता है। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में आप इस रसीद पर दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर 10 मिनट के भीतर एंबुलेंस बुला सकते हैं। वहीं किसी कारणवश आपके टायर के चक्के पंचर होने की स्तिथि में रसीद पर दर्ज नंबर पर कॉल कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपके वाहन का कभी डीजल या पेट्रोल खत्म हो जाता है और आपको कहीं से मदद नहीं मिलती है तो आप रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करके 5 या 10 लीटर पेट्रोल और डीजल ले सकते है। हालांकि, आपको ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ सकता है।

ये सभी सुविधाएं टोल चुकाने पर ही मिलती हैं। बहुत कम लोग हैं जो इस सुविधा के बारे में जानते हैं। सभी हाईवे की टोल रसीद पर हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा होता है। ऐसे में आप हाईवे के लिए सरकार की इमरजेंसी हेल्पलाइन 1033 डायल कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर है और 24X7 काम करता है।

यह भी पढ़े :-

Toll Tax को लेकर आई बड़ी खबर! टोल टैक्स के बदले अब नियम, अब नहीं कटेगा पैसा जाने पूरी डिटेल्स 

Amazon ने लॉन्च किया Echo Pop स्मार्ट स्पीकर, Alexa के साथ होंगे अब कई मजेदार फीचर्स देगा हर सवाल का जवाब जाने प्राइस 

Indian Railways रेलवे 35 पैसे में देता है 10 लाख रुपये का फायदा,जानिए कैसे ले ट्रैवल इन्श्योरेन्स कैसे मिलेगा लाभ जल्द कर ले यह काम

जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button