जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट
जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट आप कहीं आते जाते हो तो आपको की जगह पर हाईवे क्रॉस करते समय कई टोल प्लाजा पड़ते होंगे। इस टोल को पार करने के लिए आपको टोल चुकाना पड़ता है। फिर आपको टोल की रसीद दी जाती है। लेकिन कई बार लोग रसीद (toll plaza receipt) को फाड़ कर फेंक देते हैं। यदि आप भी कुछ करते हो तो इस खबर को जरूर पढ़े।
जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट
जानिए टोल रसीद (toll receipt) का उपयोग आप कैसे करेंगे
आपको बता दे की यह रसीद सिर्फ टोल नाके से गुजरने के लिए ही नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल कई जरूरी कामों में भी किया जा सकता है। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में आप इस रसीद पर दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर 10 मिनट के भीतर एंबुलेंस बुला सकते हैं। वहीं किसी कारणवश आपके टायर के चक्के पंचर होने की स्तिथि में रसीद पर दर्ज नंबर पर कॉल कर सकते है।
इसके अलावा अगर आपके वाहन का कभी डीजल या पेट्रोल खत्म हो जाता है और आपको कहीं से मदद नहीं मिलती है तो आप रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करके 5 या 10 लीटर पेट्रोल और डीजल ले सकते है। हालांकि, आपको ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ सकता है।
ये सभी सुविधाएं टोल चुकाने पर ही मिलती हैं। बहुत कम लोग हैं जो इस सुविधा के बारे में जानते हैं। सभी हाईवे की टोल रसीद पर हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा होता है। ऐसे में आप हाईवे के लिए सरकार की इमरजेंसी हेल्पलाइन 1033 डायल कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर है और 24X7 काम करता है।
यह भी पढ़े :-
Toll Tax को लेकर आई बड़ी खबर! टोल टैक्स के बदले अब नियम, अब नहीं कटेगा पैसा जाने पूरी डिटेल्स
जानिए Toll Plaza पर दी जाने वाली रसीद को कभी न फेके- पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की दी जाती कई सुविधा जाने आखिर क्या कहना चाहती है ये पोस्ट