Kia 8 SUV कार पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ, जाने कितनी कीमत
Kia 8 SUV Car : भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सबसे ज्यादा कार लॉन्च हो रही है और हर कंपनी में एक से बढ़कर एक फीचर्स अपडेट कर रहे है kia 8 SUV और इस कार में पावरफुल इंजन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिलती है उसी को देखते हुए इसे जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी में है तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में
Kia 8 SUV कार इंजन
Kia 8 SUV कार के इंजन की बात करे तो इस कार में आपको 3.5 लीटर का 4 सिलेडर BS 6 डीजल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 296Bhp की पावर और 359Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और इस कार में 250kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
Kia 8 SUV कार फीचर्स
Kia 8 SUV कार के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको 12 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले, एप्पल कार प्ले, 6 स्पीकर, रियर एसी वेंट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD सिस्टम, एबीएस सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Kia 8 SUV कार प्राइस
Kia 8 SUV कार के प्राइस की बात करे तो इस कार की प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से इस कार की प्राइस 40 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 55 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है ।
यह भी पढ़े
Pulsar NS160 बाईक की हेकड़ी निकलने आई Honda Unicorn 160 बाईक, शानदार फीचर्स के साथ
Svitch XE Electric Bicycle जो की 80 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ, जाने कितनी कीमत
Jawa का राज खत्म करने आईं Royal Enfield Guerilla 450 बाईक, जाने कितने कीमत