Katni news:-विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी पहुंचे यशभारत कार्यालय, गणेश जी की आरती में हुये शामिल*

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यशभारत के विश्राम बाबा, न्यू सिविल लाइन स्थित कार्यालय में आज सुबह भगवान गणेश जी के पूजन में कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी पहुंचे। उन्होंने भगवान गणपति की आरती की। उन्होंने यशभारत के नवीन कार्यालय का अवलोकन करते हुए कहा कि यशभारत की बहुरंगीय मुद्रण तकनीक और तथ्यपरक खबरों के कव्हरेज के चलते जनता पिछले 17 सालों से अखबार को पसंद कर रही है। अब तो यशभारत को पढ़े बिना शाम अधूरी लगती है। उन्होंने कहा विकास कार्यों के क्रियान्वयन में मीडिया का सहयोग इसलिए आवश्यक होता है क्योंकि मीडिया समाज में आईना दिखाने का काम करता है। यशभारत में सभी वर्गों की खबरों को स्थान मिलता है। हर दल, हर संस्था और हर संगठन की गतिविधियों के प्रकाशन से यशभारत आम जनता के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। श्री टोपनानी के कार्यालय पहुंचने पर यशभारत के स्थानीय संपादक आशीष सोनी, संवाददाता आशीष रैकवार, विज्ञापन प्रभारी कृष्णकुमार ठाकुर, आलोक त्रिपाठी, मनीष गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने स्वागत किया।