Kangna Ranaut News ने दी खुली चेतावनी, ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’
Kangna Ranaut News ने दी खुली चेतावनी, ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’ महादेव सट्टेबाजी ऐप में बॉलीवुड के सितारे की बाटे अब बढ़ते ही जा रही है। और ईडी की जांच में यह खबर उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। लेकिन इस बीच कंगना रनौत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उन मशहूर कलाकारों को चेतावनी दी है, जिन्हें इस ऐप मामले के तहत ईडी ने तलब किया है।अपनी अगली फिल्म तेजस Tejas की रिलीज की तैयारी में लगी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी द्वारा तलब किए गए सेलेब्स के बारे चेतावनी भरा एक नोट लिखा है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी
Kangna Ranaut News ने दी खुली चेतावनी, ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’
अगर ईमानदार होते तो ये कहना पढ़ता
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि यह ऑफर एक साल के समय में लगभग 6 बार मेरे पास आया था। हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के लिए ऑफर में कई करोड़ रुपये दे रहे थे, लेकिन मैंने हर बार माना किया- कंगना ने कहा कि यदि आप ईमानदार होते तो आपको सही और गलत का अंदाजा भी लगा लेते। इसके बाद कंगना ने चेतावनी भरे अंदाज में लिखा कि ये नया भारत है, सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे।
यह भी पढ़िए :- Maruti Suzuki मार्केट में Creta को नुस्तानाबूत करने आ रही है मारुती की ये शानदार कार, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगी सबको दीवाना
सितारों की निकली लंबी लिस्ट
इस बीच ईडी द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में रणबीर कपूर को शामिल होने के लिए कहा है। रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, सनी लियोनी, सोनू सूद, हुमा कुरैशी और हिना खान के साथ इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्रिटी इस मामले में फंसे हुए हैं। इन लोगों पर महादेव सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का तो आरोप है ही, लेकिन इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर इन्होंने इसकी रकम किस रूप में ली। क्या वह पैसा नकद में लिया गया या फिर कानूनी रूप से वह फीस ली गई है।
यह भी पढ़िए :- छोटा टॉप, ढीली पैंट और महंगा बैग लेकर निकलीं नोरा फतेही को देख थमीं सांसें, अदाएं ऐसी कि खुद को भूल बैठेंगे आप
Kangna Ranaut News ने दी खुली चेतावनी, ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऐप कथित तौर पर दुबई स्थित सौरभ और रवि उप्पल द्वारा चलाया जाता है। साथ ही इसमें ऑनलाइन गेमिंग द्वारा कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी होती है। कहा जाता है कि ऑपरेटरों ने कथित तौर पर हर दिन इससे 200 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़े :-
Kangna Ranaut News ने दी खुली चेतावनी, ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे’