जबलपुर में शिव के पहले कमलनाथ की एंट्रीः 21 जनवरी को शहर आएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ
जबलपुर, यशभारत। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शहर में दिग्गज नेताओं को जमावड़ा शुरू हो गया है। मुख्यमं़त्री शिवराज सिंह चौहान इस बार गणतं़त्र दिवस पर जबलपुर में रहंेगे इस दौरान वह कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम के आने के पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का आगमन शनिवार को हो रहा है। कमलनाथ कल अपने प्रवास के दौरान बरगी विधानसभा क्षेत्र में नदिया घाट में मध्यप्रदेश कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ महाधिवेशन में भाग लेंगे एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में मानसिक रूप से तैयार होकर तैयारी में जुट जाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे तक बरगी क्षेत्र के नादिया घाट में आएंगे। यहां नर्मदा तट पर पूजन अर्चन करने के बाद कमलनाथ अधिवेशन में भाग लेंगे। यहां युग विभूति विदुषी रिचा गोस्वामी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे 12 बजे हेलीकॉप्टर से जबलपुर आएंगे। कमलनाथ का हेलीकॉप्टर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित दद्दा ग्राउंड में उतरेगा। यहां से वे सड़क मार्ग से महापौर जगत बहादुर अन्नू के निवास पर पहुंचेंगे एवं उनकी दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कुछ देर यहां रुकने के बाद कमलनाथ वापस दद्दा परिसर ग्राम पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
दूसरी ओर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किए जाने का कार्यक्रम तय होने के बाद प्रशासन पूर्ण रूप से इस को सफल बनाने में जुट गया है। पहली बार जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।